Amarnath Yatra की तैयारियां शुरू, अब... मिलेगी बिना रुकावट बिजली, प्रशासन ने किया खास प्रबंध

Saturday, Mar 08, 2025-02:32 PM (IST)

जम्मू डेस्क:   श्री अमरनाथ यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक अच्छी खबर है। आप को बता दें कि इस बार 3 जुलाई से आरंभ होने जा रही यात्रा को पहले से अधिक सुगम बनाए जाने के लिए उपराज्य पाल मनोज सिन्हा की निगरानी में कार्य शुरू हो चुका है। आप को यह भी बता दें कि यह यात्रा 3 जुलाई को शुरू होगी 9 अगस्त को रक्षा बंधन वाले दिन तक रहेगी। इस प्रकार यह यात्रा 38 दिनों तक चलेगी। 

शोर व प्रदूषण से मिलेगी मुक्ति

 इस वर्ष श्रद्धालुओं को जनरेटरों के शोर और प्रदूषण का सामना नहीं करना पड़ेगा। यात्रा मार्ग और पवित्र गुफा तक निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए भूमिगत केबलिंग के जरिए ग्रिड कनेक्टिविटी स्थापित की जाएगी। इस वर्ष की यात्रा 38 दिनों तक चलेगी, और प्रशासन ने इसकी तैयारियों को हल्के में नहीं लिया है। यात्रा, अनंतनाग जिले में पहलगाम ट्रैक और गांदरबल जिले में बालटाल मार्ग से शुरू होगी।

बिजली निगम के कर्मचारी पवित्र गुफा तक बिजली का ढांचा स्थापित करने में जुटे हैं। इस कार्य में मशीनों की भी सहायता ली जाएगी, ताकि सभी आवश्यकताओं को समय पर पूरा किया जा सके। यात्रा में सुरक्षा और सुविधाओं को बढ़ाने के लिए विभिन्न एजेंसियों एवं सरकारी विभागों के बीच समन्वय स्थापित किया गया है। 


अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News