Samba में बजी खतरे की घंटी, पूरा इलाका सील
Wednesday, Mar 19, 2025-05:48 PM (IST)

सरोर ( अजय ) : सरोर इलाके में आज सुबह एक संदिग्ध चीज मिलने से स्थानीय लोगों में चिंता और हड़कंप का माहौल उत्पन्न हो गया है। प्रारंभिक जांच में यह संकेत मिल रहे हैं कि संदिग्ध वस्तु एक बड़ा मोर्टार शैल है। घटना की जानकारी मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां और पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गईं और स्थिति की गंभीरता को देखते हुए क्षेत्र को चारों ओर से घेर लिया गया।
ये भी पढ़ेंः Pak में आतंकी हमलों के बीच J&K बना टारगेट, इस इलाके में बढ़ी सुरक्षा
बड़े मोर्टार शैल को किया गया डिफ्यूज
सरोर इलाके में मिले बड़े मोर्टार शैल को रिंग रोड पर डिफ्यूज कर दिया गया है। इस बड़े धमाके के साथ क्षेत्र में सनसनी फैल गई। आपको बता दें कि बड़ा शैल मिलने के बाद बम डिस्पोजल दस्ते ने अपने कब्जे में लिया था और अब डिफ्यूज कर दिया। वहीं पुलिस इस मामले की जांच कर रही है कि यह शैल कहां से आया है। शैल मिलने के बाद विशेषज्ञों की एक टीम मौके पर मौजूद थी जो वस्तु की जांच कर रही थी ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि यह खतरा नहीं है। पुलिस ने कहा है कि इस मामले में पूरी जानकारी जुटाने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस ने स्थानीय निवासियों को सलाह दी है कि वे इस स्थान से दूर रहें ताकि किसी भी संभावित खतरे से बचा जा सके। स्थिति पर नजर रखी जा रही है और सुरक्षा को लेकर कोई भी लापरवाही नहीं बरती जाएगी।
ये भी पढ़ें ः माता वैष्णो देवी में चप्पे-चप्पे पर CRPF व पुलिस के जवान... अचानक क्यों बढ़ी इतनी सुरक्षा ?
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here