Pahalgam आतंकी हमले के बाद बिगड़े हालात, कई जिलों में ''बंद'' का आह्वान

Wednesday, Apr 23, 2025-02:54 PM (IST)

जम्मू  ( तनवीर सिंह ) : पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद आज जम्मू-कश्मीर में कई जिलों में बंद का आह्वान किया गया है। जिसके चलते जम्मू बंद देखने को मिला। जगह जगहों पर लोग प्रदर्शन करते हुए नजर आए।

वहीं दूसरी ओर इसी तरह पहलगाम में आतंकी हमले को लेकर रियासी में विभिन्न हिंदू संगठनों ने जुलूस निकालकर आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए बुधवार को रियासी बंद और चक्का जाम का आह्वान किया है। इससे पहले आतंकी हमले को लेकर संघ कार्यालय में एक बैठक हुई, जिसमें शाम को रोष रैली निकालने का निर्णय लिया गया था।

ये भी पढ़ेंः  क्या इस बार Amarnath Yatra होगी सुरक्षित! Pahalgam Terror Attack के बाद सहमे टूरिस्ट

कल देर शाम को शहर के चौक चबूतरा से निकाले गए जुलूस में विश्व हिंदू परिषद, श्री सनातन धर्म सभा व बजरंग दल सहित विभिन्न हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता शामिल हुए। वह लोग प्रदर्शन करते हुए मुख्य बाजार से गुजरते हुए मुख्य बस अड्डा पहुंचे जहां उन्होंने इस आतंकी हमले की निंदा की और कड़ा रोष जताया।

ये भी पढ़ेंः  Breaking News: जम्मू-कश्मीर में फिर गूंजी गोलियों की आवाज... 2 आतंकी ढेर

उन्होंने कहा कि कश्मीर में एक बार फिर से टारगेट किलिंग सामने आई है लेकिन इस बार आतंकियों ने हैवानियत की हद पार कर उन पर्यटकों को निशाना बनाया जो अपने परिवार सहित कश्मीर घूमने गए थे। उन्होंने कहा कि इस आतंकी हमले की जितनी भी निंदा की जाए उतनी कम है।

उन्होंने कहा कि इसके विरोध में बुधवार को रियासी में सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद और चक्का जाम रहेगा व रोष रैली भी निकली जाएगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News