जरा संभलकर! जम्मू की यह सड़क बनी काल, छीन रही कई जिंदगीयां
Thursday, Jul 18, 2024-11:08 AM (IST)
बनी: बनी-बसोहली सड़क पर कई हादसे घट जाते हैं। कुछ में तो लोगों की जान भी चली जाती है। वहीं बरसात के मौसम में धुंध के बढ़ जाने से भी कई सड़क हादसे पेश आते हैं। बीते सालों में कई लोग सड़क हादसों में जान गंवा चुके हैं। गत शाम भी इस सड़क पर एक हादसा पेश आया लेकिन गनीमत रही कि चालक कि सूझबूझ से किसी को चोट नहीं आई जबकि कार कच्चे रास्ते पर उतर गई।
यह भी पढ़ें : BJP में पुराने और अन्य दलों से आए नेताओं में बढ़ी रार, आगामी चुनावों पर पड़ेगा असर!
जानकारी के अनुसार जिला कठुआ के बनी थाना के अंतर्गत एक मारुति स्विफ्ट डिजायर कार कठुआ से बनी की ओर आ रही थी। कार में 4 दोस्त सवार थे। जब वे बसोहली-बनी सड़क पर पेपड़ी मोड़ पर पहुंचे तो सामने से आ रहे मोटरसाइकिल को बचाते हुए कार चालक ने मोड़ काटा, जिस कारण गाड़ी सड़क से नीचे उतर गई। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ और चारों यात्री सुरक्षित कार से निकल गए।
यह भी पढ़ें : अमरनाथ यात्रा पर मंडरा रहा आतंकियों का खतरा, सुरक्षाबल खंगाल रहे चप्पा-चप्पा
वहीं ग्रिफ विभाग ने सड़क तो ठीक की है, लेकिन तीखे मोड़ों पर आज भी पैराफीट नहीं लगाए हैं, जिसके कारण गाड़ियां खाई में चली जाती हैं। लोगों ने सड़क पर सुरक्षा के लिए पैराफीट लगाने की प्रशासन से मांग की है। वहीं ग्रिफ विभाग ने अभी तक कोई भी इसका समाधान नहीं निकाला है।