भ्रष्टाचार पर ACB का शिकंजा, क्लर्क रंगे हाथों गिरफ्तार

Saturday, Jan 03, 2026-07:15 PM (IST)

जम्मू-कश्मीर डेस्क: जम्मू-कश्मीर एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए श्रीनगर के तहसील कार्यालय सेंट्रल शालतेंग में तैनात एक क्लर्क को ₹2000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

ACB के अनुसार, आरोपी क्लर्क की पहचान लईक अहमद नाथ के रूप में हुई है। आरोप है कि उसने एक व्यक्ति से सरकारी रिकॉर्ड से उसका हिरासत से जुड़ा नाम हटाने के बदले ₹2000 की रिश्वत मांगी थी।

शिकायतकर्ता को पहले प्रथम श्रेणी कार्यपालक मजिस्ट्रेट के आदेश पर धारा 126/170 बीएनएसएस के तहत हिरासत में लिया गया था। बाद में जब वह तहसील कार्यालय पहुंचा, तो वहां तैनात क्लर्क लईक अहमद नाथ ने रिकॉर्ड से नाम हटाने के लिए उससे पैसे की मांग की।

रिश्वत देने से इनकार करते हुए शिकायतकर्ता ने ACB श्रीनगर के समक्ष लिखित शिकायत दर्ज कराई। ACB ने मामले की गोपनीय जांच की, जिसमें रिश्वत मांगने के आरोप सही पाए गए। इसके बाद ACB थाना श्रीनगर में FIR नंबर 01/2026 धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 के तहत मामला दर्ज किया गया।

इसके बाद ACB की टीम ने जाल बिछाया और आरोपी क्लर्क को शिकायतकर्ता से ₹2000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। सभी आवश्यक कानूनी और मेडिकल प्रक्रियाएं पूरी करने के बाद आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। ACB ने बताया कि मामले की आगे की जांच जारी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

 


Content Editor

VANSH Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News