Jammu News : पैसेंजर टैक्स में धोखाधड़ी को लेकर ACB का एक्शन

Wednesday, Jul 03, 2024-09:33 AM (IST)

जम्मू: आर.टी.ओ. कार्यालय में 2018 से लेकर अब तक पैसेंजर टैक्स की कथित धोखाधड़ी के मामले की जांच के बाद एंटी करप्शन ब्यूरो ने सख्त एक्शन लिया है। इस दौरान ए.सी.बी. ने आर.टी.ओ. कार्यालय जम्मू की पूर्व जूनियर असिस्टैंट सहित अन्य कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

जानकारी के अनुसार ए.सी.बी. को शिकायत मिली थी कि वर्ष 2018 से अब तक कार्यालय में भरे जाने वाले पैसेंजर टैक्स में घोटाला हुआ है। ए.सी.बी. ने जब इस मामले की जांच की तो पता चला कि पूर्व महिला जूनियर असिस्टैंट उस समय आर.टी.ओ. कार्यालय की अकाउंट सैक्शन में तैनात थी। इसी के चलते एंटी करप्शन ब्यूरो ने उसके सहित अन्य कर्मचारियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News