नशा मुक्ति केंद्र में युवक की पीट-पीटकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

Thursday, Jul 25, 2024-05:23 PM (IST)

कठुआ (वरुण) : कठुआ के नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती एक युवक की रहस्यमयी तरीके से मौत होने का मामला सामने आया है। जानकारी मिली है कि सोनू नाम का एक युवक जो कि अमृतसर का रहने वाला था, बताया जा रहा है कि उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। 

ये भी पढ़ेंः गुलाम नबी बोले: J&K में आतंकी भेजने के बजाय अपने मुल्क के विकास पर ध्यान दे Pakistan

कठुआ के हटलीमोड़ पुलिस चौकी के अन्तर्गत पड़ते बेक टू लाइफ नशा मुक्ति केंद्र में सोनू का इलाज चल रहा था। परिजनों का आरोप है कि युवक को नशा मुक्ति केंद्र के संचालक व उसके साथियों ने पीट-पीटकर मार डाला। उन्होंने बताया कि उन्हें सोनू का शव अस्पताल से बरामद हुआ। एफएसएल टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्रित किए हैं। मृतक का पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों को सौंपा जाएगा। कातिल मौके से फरार बताए गए हैं और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

ये भी पढ़ेंः  "जम्मू-कश्मीर में हथियार रखने वालों को बख्शा नहीं जाएगा" : चुघ


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News