रिहायशी इलाके में घूमता रहा खूंखार भालू, दहशत से घरों में दुबके रहे लोग... खौफनाक

Thursday, Dec 05, 2024-11:36 AM (IST)

पुंछ (धनुज): जिले की मंडी तहसील के बायला क्षेत्र में बुधवार सुबह रिहायशी इलाके में घूम रहे एक भालू ने लोगों में दहशत का माहौल बनाया, जिस कारण सारा दिन लोग घरों में दुबके रहे। वहीं भालू ने क्षेत्र के एक युवक को घायल कर दिया, जिसे उपचार हेतु उपजिला अस्पताल मंडी में भर्ती करवाया गया है। वहीं देर शाम वन्य जीव विभाग द्वारा स्थानीय लोगों की सहायता से भालू को पकड़कर पिंजरे में डाला गया। गौरतलब है कि जिले की मंडी तहसील में भालुओं का काफी आतंक है। आए दिन जंगली रीछ हमला कर लोगों को भारी नुक्सान पहुंचा रहे हैं जिससे लेकर लोगों में दहशत व तनाव का माहौल है।

PunjabKesari

स्थानीय निवासियों का कहना था कि बुधवार को बायला क्षेत्र में रिहायशी इलाके में भालू घुस आया। दिनभर डर के मारे लोग घरों में घुसे रहे। इसी बीच एक व्यक्ति को भालू द्वारा हमला कर घायल कर दिया गया। ये शुक्र रहा कि व्यक्ति की जान नहीं गई। जिसके बाद व्यक्ति को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती करवाया गया। उन्होंने प्रशासन से अनुरोध किया है कि इन जंगली भालुओं के आतंक से उन्हें राहत प्रदान की जाए, ताकि वे लोग बेखौफ जीवन व्यतीत कर सकें।
 


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News