ऐसा गांव जहां हायर सैकेंडरी स्कूल में नहीं हैं कमरे, प्रशासन सोया गहरी नींद
Thursday, Nov 07, 2024-07:15 PM (IST)
राजौरी ( अमित शर्मा ): राजौरी जिले के पंज गराई गांव में बने गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल में सुविधाओं का अभाव है। यहां छात्रों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जब इस संबंध में छात्रों से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि न तो स्कूल में पूरे कमरे हैं और न खेल का मैदान और न ही कोई चारदिवारी है।
ये भी पढ़ेंः Doda में मिनी बसों पर पुलिस की सख्त कार्रवाई, बीच सड़क लगाई आग
इसके साथ-साथ यहां तक आने के लिए कोई सड़क भी नहीं है। स्कूल के छात्रों ने बताया कि यहां कोई बिल्डिंग नहीं है जिस कारण उन्हें स्कूल में बैठने में परेशानी आती है, यहां तक कि जब बारिश होती है तो उन्हें बाहर बैठना पड़ता है। उन्होंने कहा की बारिश हो या गर्मी उन्हें बाहर बैठ कर पढ़ाई करनी पड़ती है और अगर बारिश तेज तो उन्हें छुट्टी कर घर भेज दिया जाता है। यहां न कोई खेल का मैदान है न कोई बिल्डिंग है। उन्होंने प्रशासन से अपील की है कि उनकी तरफ ध्यान दिया जाए व उन्हें पढ़ने के लिए उचित सुविधाएं दी जाएं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here