काम पर जा रहे मजदूर के साथ दर्दनाक हादसा, मौके पर मौ*त
Saturday, Mar 08, 2025-03:10 PM (IST)

कठुआ ( लोकेश ) : कठुआ जिले के लोगाटे मोड़ पर एक तेज रफ्तार बोलेरो ने दिहाड़ी मजदूर को कुचल दिया है, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई है। घटना के बाद गुस्साए परिजनों और स्थानीय लोगों ने हाईवे पर जाम लगाकर प्रशासन के खिलाफ रोष प्रकट किया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मजदूर सुबह काम पर जा रहा था, तभी तेज रफ्तार बोलेरो ने उसे जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के बाद बोलेरो चालक वाहन सहित फरार हो गया।
घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने हाईवे पर धरना प्रदर्शन कर दिया और प्रशासन से आरोपी चालक की गिरफ्तारी की मांग की। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया।
ये भी पढ़ेंः Amarnath Yatra की तैयारियां शुरू, अब... मिलेगी बिना रुकावट बिजली, प्रशासन ने किया खास प्रबंध
बाद में अधिकारियों द्वारा उचित कार्रवाई का आश्वासन दिए जाने पर लोगों ने जाम समाप्त किया और यातायात बहाल हो सका। पुलिस ने बोलेरो चालक की तलाश शुरू कर दी है और मामले की जांच जारी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here