Jammu में सरेआम वारदात, पहले भटकाया ध्यान फिर कर दिया कांड

Saturday, Nov 22, 2025-05:07 PM (IST)

जम्मू  (निश्चय) :  बख्शी नगर में एक बुजुर्ग दुकानदार से लूट का मामला सामने आया है। बुजुर्ग को साफ तौर पर निशाना बनाते हुए उससे नकदी को छीना गया है। वहीं पुलिस ने तुरंत मामले पर कार्रवाई करते हुए नकदी झपटकर फरार हुए दो झपटमारों को गिरफ्तार कर लिया है। व्यक्ति ने इस संदर्भ में पुलिस पोस्ट जी.एम.सी. में लिखित शिकायत दर्ज करवाई थी।

जानकारी के अनुसार बख्शी नगर में स्थित एक दुकान के मालिक रोमेश कुमार के अनुसार वह रात को अपनी दुकान बंद करके घर जा रहा था। उसके पास 35,000 रुपए थे। इसी दौरान दो अज्ञात युवक उसके पास आए और उसका ध्यान बंटते ही उसकी नकदी झपटकर फरार हो गए। शिकायत पर कड़ा संज्ञान लेते हुए पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। इस दौरान खंगाले गए सी.सी.टी.वी. कैमरों के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान संकत उल्ला निवासी आनंतनाग व अंकुश निवासी बिश्नाह के रूप में की गई है। पुलिस ने दोनो आरोपियों के कब्जे से 35,000 रुपए बरामद कर मामला दर्ज कर लिया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News