Sonamarg में स्कीइंग का ''प्रैक्टिकल डोज''... स्टूडेंट्स ने विंटर स्पोर्ट्स में आजमाया हाथ
Monday, Jan 19, 2026-01:19 PM (IST)
सोनमर्ग ( मीर आफताब ) : जम्मू और कश्मीर के टूरिज्म डिपार्टमेंट ने अलग-अलग जिलों के स्टूडेंट्स के लिए सोनमर्ग में विंटर स्पोर्ट्स की प्रैक्टिकल ट्रेनिंग देने के लिए एक स्नो स्की कोर्स ऑर्गनाइज किया है। पार्टिसिपेंट्स ने इस पहल पर खुशी जताई और कहा कि ऐसे कोर्स न सिर्फ स्टूडेंट्स को नई स्किल्स सीखने का मौका देते हैं, बल्कि रोजगार और आजीविका के रास्ते भी खोलते हैं, खासकर टूरिज्म और एडवेंचर स्पोर्ट्स सेक्टर में। स्टूडेंट्स ने दूसरों को भी ऐसे प्रोग्राम्स में एक्टिव रूप से हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया और कहा कि प्रोफेशनल ट्रेनिंग से युवाओं में कॉन्फिडेंस और भविष्य के करियर ऑप्शन बनाने में मदद मिल सकती है। उन्होंने टूरिज्म डिपार्टमेंट द्वारा किए गए इंतजामों की भी तारीफ की और उन्हें पूरे कोर्स के दौरान अच्छी तरह से ऑर्गनाइज़्ड और सपोर्टिव बताया।
पार्टिसिपेंट्स ने आगे सुझाव दिया कि जम्मू और कश्मीर में विंटर स्पोर्ट्स और युवाओं की भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए ऐसे स्किल-बेस्ड कोर्स ज्यादा बार और ज्यादा स्टूडेंट्स की भागीदारी के साथ आयोजित किए जाने चाहिए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
