Police के शिकंजे में फंसे 6 चोर, चोरी का सामान बरामद

Wednesday, Sep 04, 2024-06:41 PM (IST)

कठुआ : जिला पुलिस प्रमुख आई.पी.एस. दीपिका के निर्देश पर पुलिस ने चोरी के विभिन्न मामलों को सुलझाने में सफलता प्राप्त की है। जानकारी के अनुसार कठुआ के एस.एच.ओ. इंस्पैक्टर अजय सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 30 अगस्त को जंगलोट निवासी ज्योति पत्नी शम्मी शर्मा के घर से चोरी हुए 84.38 ग्राम सोने के अभूषण बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। इन आभूषनों की कीमत लगभग साढ़े पांच लाख रुपए बताई जाती है। इनमें 3 सोने की चेन, 1 सोने का कड़ा, 1 कान का कांटा, 1 सोने का टॉप्स तथा 4 अंगूठियां शामिल हैं। इस सम्बन्ध में एक चोर को भी गिरफ्तार किया गया है, जिसकी पहचान मनोज कुमार पुत्र तीरथ राम निवासी पटयाडि जिला पठानकोट के रूप में हुई है।

ये भी पढे़ं: J&K विस चुनाव:  Amit Shah इस दिन आ रहे हैं जम्मू , दौरे को लेकर सुरक्षा कड़ी

इसी प्रकार राजबाग के एस.एच.ओ. इंस्पैक्टर राजेश्वर सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने 3 चोरों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से 163 किलो कॉपर वायर बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। जानकारी के अनुसार मरहीन पुलिस पोस्ट में गत 25 अगस्त को एक इलैक्ट्रिकल तथा दो मेडिकल स्टोर में चोरी होने की शिकायत मिली थी, जिसके उपरान्त पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए तीन चोरों को गिरफ्तार कर लिया तथा उनकी निशानदेही पर 163 किलो कॉपर वायर व 19,750 रुपए नकद बरामद कर लिए हैं। पकडे़ गए चोरों की पहचान शाहदीन पुत्र इशाम दीन निवासी भागा चक्क, राशीद पुत्र मुन्नू निवासी मजीठा अमृतसर तथा बंटी लाल पुत्र दर्शन लाल निवासी भागा चक्क के रूप में हुई है।

इसी प्रकार एक अन्य चोरी के मामले में जिले की रामकोट पुलिस पोस्ट द्वारा मार्च महीने में हुई एक चोरी में 50 हजार रुपए का नैकलेस व 10 हजार रुपए नकद बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। गुड़ा कल्याल निवासी वोकेश गुप्ता पुत्र ओम प्रकाश द्वारा शिकायत की गई थी कि उसकी कॉस्मैटिक की दुकान में चोरी कर चोर लगभग 3 लाख रुपए के नैकलेस एवं नकदी लेकर चम्पत हो गए थे। इस सम्बन्ध में दो चोरों को भी गिरफ्तार किया गया, जिनकी पहचान मुराद अली पुत्र शाह दीन निवासी बरवाल तथा हनीफ अली पुत्र इशाम दीन निवासी चक्क भागा के रूप में हुई है। इनकी निशानदेही पर पुलिस ने 50 हजार रुपए के नैकलेस व 10 हजार रुपए नकद बरामद किए हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News