जम्मू-कश्मीर में दर्दनाक हादसा, गहरी खाई में गिरी Car, 4 की मौ/त

Friday, Jul 11, 2025-11:12 PM (IST)

रामबन (बिलाल बानी): जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में शुक्रवार को एक बड़ा सड़क हादसा हुआ, जिसमें चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा सेनाबथी डबडरोरा इलाके के पास हुआ।

जानकारी के मुताबिक, टाटा सूमो (JK14C-2038) गाड़ी सेनाबथी से उखराल की ओर जा रही थी। रास्ते में गाड़ी अचानक फिसल कर करीब 300 से 500 फीट गहरी खाई में जा गिरी। हादसे के वक्त गाड़ी में कुल छह लोग सवार थे। चार लोगों की मौके पर ही जान चली गई, जबकि दो लोग घायल हो गए। हादसे की खबर मिलते ही बचाव टीम और स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे। घायलों को फौरन बाहर निकाल कर उप-जिला अस्पताल (SDH) बनिहाल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

PunjabKesari

रामबन जिला प्रशासन ने इस दुखद घटना पर गहरा दुख जताया है। प्रशासन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर पोस्ट कर कहा, "हम शोकाकुल परिवारों के साथ हैं और घायलों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना करते हैं।" प्रशासन ने मृतकों के परिवारों को 1-1 लाख रुपये और घायलों को 25-25 हजार रुपये की मदद देने की घोषणा की है। इसके अलावा प्रशासन ने कहा कि प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता दी जाएगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
 


Content Editor

VANSH Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News