बड़ी आतंकी साजिश नाकाम, हथियारों सहित लश्कर के 3 आतंकी मददगार गिरफ्तार

Wednesday, Aug 28, 2024-10:13 AM (IST)

जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग पुलिस ने सेना और सी.आर.पी.एफ. के साथ मिलकर आतंकवादियों के 3 सहयोगियों को गिरफ्तार कर बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम किया है। गिरफ्तार मददगारों से हथियार भी बरामद किए गए हैं। सुरक्षाबलों ने ऐसे समय में इन आतंकी मददगारों को गिरफ्तार किया है जब प्रथम चरण की चुनाव प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

यह भी पढ़ें :  बाढ़ में फंसी सवारियों से भरी गाड़ी, देखें दिल दहला देने वाली VIDEO     

पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि ऑप्रेशन के दौरान आतंकी मददगारों से हथियारों और गोला-बारूद का जखीरा भी बरामद किया गया। ये गिरफ्तारियां वोपजान ट्राइजंक्शन पर एक संयुक्त नाका चैकिंग के दौरान की गईं। गिरफ्तार आरोपियों में उमेइक मुश्ताक जरगर पुत्र मुश्ताक अहमद जरगर, निवासी करेवा कॉलोनी बिजबिहाड़ा, इश्फाक अहमद डार पुत्र मोहम्मद याकूब डार निवासी डार मोहल्ला अरवानी और शाहिद अहमद गंधाजी पुत्र सोनाउल्लाह गंधाजी निवासी डार मोहल्ला अरवानी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें :  J&K Breaking : NC ने दूसरे चरण की Candidate List की जारी, उमर अब्दुल्ला सहित इन्हें उतारा मैदान में

बयान में कहा गया है कि संदिग्धों के पास से कई हथियार जब्त किए गए हैं जिनमें एक पिस्तौल, 2 पिस्तौल मैगजीन, 23 पिस्तौल राउंड और 2 ग्रेनेड शामिल हैं। पुलिस ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि तीनों लश्कर के संचालकों के निर्देश पर अनंतनाग जिले में और उसके आसपास विध्वंसक गतिविधियों की योजना बना रहे थे। उन्होंने कहा कि इस संबंध में थाना बिजबिहेड़ा में मामला दर्ज किया गया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News