गौ तस्करी लेकर हिंदु संगठनों का फूटा गुस्सा, धरना-प्रदर्शन कर SSP से की मांग

3/17/2024 7:46:44 PM

ऊधमपुर/चिनैनी: गत दिन इतनी संख्या में हुई गोवंश तस्करी के मामले को लेकर रविवार को विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने चिनैनी के मुख्य चैक को बंद कर धरना दिया एवं प्रदर्शन किया।

इस अवसर पर वक्ताओं का कहना था कि इतनी बड़ी मात्रा में पशु तस्करी होना कहीं न कहीं पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह लगता है, क्योंकि जो गाड़ियां लखनपुर से चिनैनी तक पहुंच जाती हैं, वे इतने सारे नाके बिना जांच के कैसे पार कर पहुंच जाती हैं और यहां भी उनके कार्यकर्ताओं द्वारा अगर गाड़ियों की जांच नहीं की होती तो ये गाडियां भी बिना किसी रोक-टोक घाटी में पहुंच जाती हैं। 

उनका कहना था कि अब जो गाय मुक्त करवाई गईं उनकी देखभाल हेतु कुछ नहीं किया जा रहा है। न ही उनके लिए चारे की व्यवस्था की गई और न ही पानी की, जिससे उनकी हालत काफी गंभीर हो गई है। उनका कहना था कि स्थानीय लोगों द्वारा पैसे एकत्रित कर इनके लिए चारे की व्यवस्था की गई है।

उन्होंने रोष भरे शब्दों में कहा कि जब तक की एस.एस.पी. ऊधमपुर यहां नहीं आते तथा इस पूरे मामले पर प्रकाश नहीं डालते, तब तक उनका धरना प्रदर्शन इसी प्रकार जारी रहेगा।

ये भी पढ़ेंः- लोकसभा चुनावः हथियार रखने वालों व प्रिंटिंग प्रेस संचालकों को जारी हुए आदेश

Neetu Bala

Advertising