डिलीवरी के दौरान बच्चे की मौत, परिजनों ने डाक्टरों पर लगाए गम्भीर आरोप

4/3/2024 2:19:58 PM

ऊधमपुर: गत दिवस पंचैरी से ऊधमपुर जी.एम.सी. में रैफर की गई गर्भवती महिला के बच्चे की उपचार के दौरान मौत हो जाने को लेकर परिजनों ने अस्पताल प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया।

ये भी पढ़ेंः- बडगाम के बाद गांदरबल में तेंदुए का आतंक, बड़े पैमाने पर तलाश शुरू, डर के साय में लोग

इस अवसर पर महिला के परिजनों ने बताया कि महिला गर्भवती थी और उसकी डिलीवरी होनी थी, जिसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे पंचैरी से जी.एम.सी. ऊधमपुर रैफर किया गया था। वहां डॉक्टरों द्वारा महिला का इलाज तो किया गया, परंतु डिलीवरी के दौरान बच्चे की मृत्यु हो गई। उनका कहना था कि उन्होंने अस्पताल में संबंधित डॉक्टर से बार-बार आग्रह किया कि अगर महिला का इलाज नहीं हो सकता है तो वह उसे जम्मू रैफर कर दें, लेकिन उनके द्वारा उन्हें आश्वासन दिया गया था कि डिलीवरी ठीक हो जाएगी तथा कोई चिंता की बात नहीं है, मगर देर रात्रि उन्होंने उन्हें यह जानकारी दी कि बच्चा मर चुका है। इसके बाद परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। वहीं आला अधिकारी मौके पर पहुंचे व लोगों को जांच का आश्वासन देकर मामला शांत करवाया।


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News