WhatsApp ला रहा नया फीचर! लाखों यूजर्स को मिलेगा फायदा

Saturday, Oct 11, 2025-04:37 PM (IST)

जम्मू-कश्मीर डेस्क: भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप जल्द ही एक बड़ा बदलाव लाने वाला है। अब तक व्हाट्सएप पर किसी को मैसेज भेजने के लिए मोबाइल नंबर जरूरी होता था, लेकिन अब यह नियम बदलने वाला है।

रिपोर्ट के अनुसार, व्हाट्सएप एक नया फीचर टेस्ट कर रहा है। इसके तहत यूज़र अब यूज़रनेम (Username) की मदद से भी चैट कर सकेंगे। इसका मतलब है कि आपको किसी का मोबाइल नंबर जानने की जरूरत नहीं होगी, बस उसका यूज़रनेम और 4 अंकों का कोड (Username Key) देना होगा। इससे आपकी प्राइवेसी सुरक्षित रहेगी और कोई अजनबी सिर्फ नाम देखकर आपको मैसेज नहीं कर पाएगा।

विशेषज्ञों का कहना है कि यह फीचर लाखों यूजर्स के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है, क्योंकि अब उन्हें हर बार नंबर सेव करने की जरूरत नहीं होगी और वे आसानी से नए लोगों से सुरक्षित तरीके से जुड़ सकेंगे। इससे न सिर्फ यूज़र का समय बचेगा, बल्कि उनकी प्राइवेसी भी पूरी तरह सुरक्षित रहेगी।

यूज़र्स अपने पसंदीदा या यूनिक यूज़रनेम पहले से रिज़र्व कर सकेंगे। यह फीचर ट्विटर और इंस्टाग्राम की तरह काम करेगा। फिलहाल यह फीचर व्हाट्सएप बीटा यूज़र्स के लिए ही उपलब्ध है। कंपनी इसे टेस्ट कर रही है और यूज़र्स की राय जानना चाहती है। अगर सब ठीक रहा, तो यह फीचर जल्द ही सभी यूज़र्स के लिए लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा, व्हाट्सएप एआई फीचर्स, कॉल शेड्यूलिंग और प्राइवेसी अपडेट्स पर भी काम कर रहा है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


Content Editor

VANSH Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News