J&K: इस तरह ट्रक में छिपाकर ला रहे थे नशा, पुलिस ने दो पंजाबियों को किया गिरफ्तार

Thursday, Jul 24, 2025-10:54 PM (IST)

जम्मू (तनवीर सिंह): नागरोटा पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 18.40 किलोग्राम पोपी स्ट्रॉ जैसा नशीला पदार्थ बरामद हुआ है। पुलिस ने नशा तस्करी में इस्तेमाल किया गया एक ट्रक (नंबर NL03AA/7721) भी जब्त किया है।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान हरदेव सिंह (पुत्र फर्सीम सिंह, निवासी पियानी मियां खान, गुरदासपुर, पंजाब) और मंदीप सिंह (पुत्र गुरदयाल सिंह, निवासी करचोवाल, जिला गुरदासपुर, पंजाब) के रूप में हुई है।

PunjabKesari

यह कार्रवाई 24 जुलाई को हुई, जब पुलिस ने बन टोल प्लाजा, नागरोटा पर नाका लगाकर ट्रक की नियमित जांच की। तलाशी के दौरान ट्रक के टूल बॉक्स के पीछे छिपाकर रखे गए 18.40 किलो पोपी स्ट्रॉ जैसे पदार्थ को बरामद किया गया। पुलिस ने मौके पर ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

इस मामले में थाना नागरोटा में FIR नंबर 167/2025 दर्ज की गई है और NDPS एक्ट की धाराएं 8, 15 और 29 के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि यह नशा कहां से लाया गया था और इसमें और कौन लोग शामिल हैं। यह कार्रवाई जम्मू पुलिस की नशा तस्करों के खिलाफ सतर्कता और सख्ती को दिखाती है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
 


Content Editor

VANSH Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News