श्रीनगर Airport के पास धमाका, उरी और नौशहरा में भारी गोलाबारी
Friday, May 09, 2025-11:36 PM (IST)

जम्मू डैस्क : जम्मू कश्मीर के निम्न इलाकों में पाकिस्तान की तरफ से हमले जारी हैं, जिनका भारतीय सेना की तरफ से मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है।
🔴 देर रात श्रीनगर एयरपोर्ट और दक्षिण कश्मीर के अवंतीपोरा एयरबेस पर ड्रोन हमले की कोशिशों को नाकाम कर दिया गया है।
🔴 श्रीनगर Airport के पास धमाका, उरी और नौशहरा में भारी गोलाबारी
🔴 बारामूला में धमाकों की आवाज, हुआ blackout
🔴 श्रीनगर में जोरदार धमाके की आवाज, उरी और नौशहरा में भारी गोलाबारी
🔴 अवंतीपुरा व नौशहरा में मार गिराया ड्रोन, पाकिस्तान के मंसूबे नाकाम
🔴 कठुआ के लखनपुर नेशनल हाइवे पर टोल पोस्ट के पास ड्रोन गिरा, किसी जान माल का नुकसान नहीं। पुलिस ने ड्रोन जब्त किया, इससे पहले दो धमाके की आई थी आवाज
🔴 आर एस पूरा में पाकिस्तान की तरफ से गोलाबारी भारत की तरफ से दिया जा रहा है कड़ा जवाब
🔴 जम्मू, नौशेरा, साम्बा और पोखरण में ड्रोन से हमला
🔴 हीरानगर सेक्टर में भी ड्रोन अटैक
🔴 जिला जम्मू में पाकिस्तान द्वारा की जा रही है जोरदार फायरिंग और बमबारी
🔴 आर एस पूरा में भी ब्लैकआउट व धमाकों की आवाज आ रही है
🔴 सांबा में फायरिंग शुरू
भारत-पाक में लगातार तनाव की स्थिति बनी हुई है और आज फिर से सीमा से जुड़े कई जिलों में ब्लैकआऊट के आर्डर जारी होने की सूचना है। वहीं अभी अभी खबर आई है कि जम्मू के कुछ इळाकों में फिर से 12 से 15 धमाकों की आवाज़ सुनी गई है। धमाके कहां और कैसे हुए हैं, इसकी अभी जानकारी नहीं है लेकिन इसके बाद जम्मू इलाके में ब्लैक आऊट कर दिया गया है। इससे पहले शाम को जम्मू में लोगों द्वारा दुकानें व माल आदि बंद कर दिए गए हैं। कई जगहों पर बाजार और मॉल बंद करने के आदेश हो गए हैं, जिसके बाद लोग अपनी-अपनी दुकानें बंद करके अपने घरों को जाना शुरू हो गए हैं। वहीं जानकारी मिली है कि उरी, पुंछ, तंगधार, सांबा इलाकों में फिर से गोलाबारी शुरू हो गई है, जिसके बाद स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।
बता दें कि गत दिवस पाकिस्तान की तरफ से भारत के कई शहरों को निशाना बनाने की कोशिश की गई, जिसमें भारत के डिफैंस सिस्टम ने पाकिस्तान के मंसूबों को ढेर कर दिया था और सभी हमलों को नाकाम कर दिया गया था, लेकिन आज फिर से हमले की आशंका के चलते बार्डर इलाकों में अलर्ट जारी हो गया है तथा ब्लैकआऊट के निर्देश हो गए है। इससे पहले वीरवार को भी देर रात पाकिस्तान द्वारा भारत के कई इलाको में हमले की कोशिश की गई थी, जिसे भारत के एयर डिफेंस सिस्टम द्वारा नाकाम कर दिया गया था।