चांदी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, दो दिन में ₹14,500 की छलांग! अगले 18 दिन तक....
Saturday, Oct 11, 2025-06:36 PM (IST)
जम्मू-कश्मीर डेस्क : राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में चांदी की कीमतों में तेजी जारी है। महज दो दिनों में चांदी की कीमतें 14,500 रुपए प्रति किलोग्राम बढ़कर 1.71 लाख रुपए के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई हैं। जानकारों का कहना है कि अगर यही तेजी जारी रही तो छठ पूजा तक चांदी की कीमतें 2 लाख रुपए प्रति किलोग्राम को पार कर सकती हैं।
एक साल में चांदी की कीमतों में 91% की बढ़ोतरी
इस साल चांदी की कीमतों में लगभग 81,800 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। पिछले तीन कारोबारी सत्रों में ही चांदी की कीमतों में 17,500 रुपए प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी हुई है। इस हफ्ते चांदी की कीमतों में तीन बार 6,000 रुपए से ज्यादा की बढ़ोतरी देखी गई है। वायदा बाजार में भी चांदी की कीमतों में 2,600 रुपए से ज़्यादा की बढ़ोतरी हुई है। हालांकि, ये कीमतें फिलहाल रिकॉर्ड ऊंचाई से थोड़ी नीचे हैं।
क्या छठ पूजा तक चांदी 2 लाख रुपए तक पहुंच जाएगी?
विशेषज्ञों के अनुसार, मौजूदा स्तर से 28,500 रुपए की बढ़त जरूरी है। छठ पूजा 25 से 28 अक्टूबर तक है, यानी निवेशक और सर्राफा व्यापारी अगले 18 दिनों तक चांदी की कीमतों पर कड़ी नजर रखेंगे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
