झिड़ी मेले में मशहूर पंजाबी Singer का विरोध, Show रद्द करने की उठी मांग

Sunday, Nov 02, 2025-09:00 PM (IST)

जम्मू (रोशनी): झिड़ी मेले में इस वर्ष पंजाब के गायक रंजीत बावा को आमंत्रित किए जाने पर जम्मू के कई लोगों ने आपत्ति जताई है। इसी मुद्दे को लेकर रविवार को राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रतिनिधि मंडल ने मेला अफ़सर एवं एसडीएम मढ़ पल्लवी मिश्रा से मुलाकात की।

राष्ट्रीय बजरंग दल का आरोप है कि वर्ष 2020 में रंजीत बावा ने एक गीत में भगवान शिव और गौ माता का अपमान किया था, जिससे हिंदू समाज की धार्मिक भावनाएँ आहत हुई थीं। इस विवाद के बाद हिमाचल प्रदेश सहित कई स्थानों पर उनके कार्यक्रम रद्द भी किए गए थे।

संगठन का कहना है कि झिड़ी मेला एक पवित्र धार्मिक स्थल है, जहाँ बावा जितो और बुआ कोड़ी (माता वैष्णो देवी का स्वरूप) की पूजा-अर्चना होती है। ऐसे पवित्र आयोजन में किसी ऐसे व्यक्ति को मंच देना, जिसने पहले हिंदू देवी-देवताओं का अपमान किया हो, पूरी तरह अस्वीकार्य है।

इसीलिए प्रशासन से मांग की गई है कि रंजीत बावा का कार्यक्रम तत्काल रद्द किया जाए। संगठन ने यह भी कहा कि भविष्य में किसी भी ऐसे कलाकार को आमंत्रित न किया जाए, जो धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाता हो।

राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रदेश अध्यक्ष राकेश बजरंगी ने कहा कि यदि कलाकारों को बुलाना ही है तो जम्मू के स्थानीय कलाकारों को बुलाया जाए, उनकी प्रतिभा को मंच दिया जाए न कि ऐसे कलाकारों को बुलाया जाए जो हिंदू भावनाओं का निरादर करते हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन इस संबंध में उचित कदम नहीं उठाता है, तो राष्ट्रीय बजरंग दल कड़ा विरोध प्रदर्शन करेगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


Content Editor

VANSH Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए