अब Hotel में रूम लेना होगा और भी आसान, होने जा रहा बड़ा बदलाव
Saturday, Nov 22, 2025-05:12 PM (IST)
जम्मू-कश्मीर डेस्क: अब होटल में रूम लेना पहले से और आसान हो जाएगा। होटल में चेक-इन करते समय हर बार आधार की फोटो-कॉपी ढूंढने की टेंशन नहीं होगी। UIDAI जल्द ही एक नया आधार ऐप लॉन्च करने वाला है, जिससे होटल चेक-इन या कहीं भी अपनी पहचान दिखाना पहले से ज्यादा आसान और सुरक्षित हो जाएगा। इस ऐप की सबसे बड़ी खासियत यह है कि अब आपको आधार की फोटो-कॉपी देने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
UIDAI के CEO भुवनेश कुमार के अनुसार, यह ऐप खास तौर पर ऑफलाइन वेरिफिकेशन के लिए बनाया गया है, ताकि फोटो-कॉपी के गलत इस्तेमाल का खतरा खत्म हो सके। ऐप में QR कोड और डिजिटल वेरिफिकेशन के जरिए तुरंत पहचान की पुष्टि की जा सकेगी।
यह ऐप होटल, सोसायटी, ऑफिस और इवेंट्स में बेहद उपयोगी साबित होगा। इसमें मल्टी-प्रोफाइल सपोर्ट भी मिलेगा, जिससे एक मोबाइल में परिवार के पांच सदस्यों के आधार जोड़े जा सकेंगे। इसके अलावा बायोमेट्रिक लॉक फीचर आपके फिंगरप्रिंट और आइरिस के दुरुपयोग को रोकने में मदद करेगा। UIDAI का यह नया ऐप रोज़मर्रा की पहचान से जुड़ी दिक्कतों को काफी कम करेगा और पहचान दिखाने की प्रक्रिया को आसान, सुरक्षित और पूरी तरह डिजिटल बनाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
