Diwali से पहले धमाका! Mobile Data Users को सिर्फ 1 रुपये में मिलेंगी ये ढेर सारी सुविधाएं
Wednesday, Oct 15, 2025-11:24 PM (IST)

जम्मू-कश्मीर डेस्क: दिवाली के त्योहारी मौसम में ग्राहकों के लिए BSNL ने धमाकेदार ऑफर पेश किया है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी अब केवल 1 रुपये में नया सिम कार्ड दे रही है। इसके साथ ही ग्राहक अनलिमिटेड कॉलिंग, 60GB डेटा और रोजाना 100 SMS जैसी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।
यह दिवाली ऑफर 15 अक्टूबर 2025 से 15 नवंबर 2025 तक मान्य रहेगा। इस दौरान नया सिम लेने वाले ग्राहकों को पहले 30 दिन तक सभी सेवाएं मुफ्त मिलेंगी। यानी रोजाना 2GB हाई-स्पीड इंटरनेट, अनलिमिटेड वॉइस कॉल और 100 फ्री SMS का आनंद लिया जा सकेगा।
पहले महीने के बाद ग्राहक अपनी सुविधा के अनुसार सामान्य रिचार्ज कर सेवाओं को जारी रख सकते हैं। BSNL के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक ए. रॉबर्ट जे. रवी ने कहा कि कंपनी अब पूरे देश में स्वदेशी 4G नेटवर्क पर काम कर रही है। उनका मानना है कि भरोसेमंद नेटवर्क, अच्छी कवरेज और उच्च गुणवत्ता वाली सेवाएं यूजर्स को लंबे समय तक जुड़े रहने के लिए प्रेरित करेंगी।
दिवाली पर BSNL का यह स्पेशल ऑफर ग्राहकों के लिए किफायती और आकर्षक साबित होगा। केवल 1 रुपये में इतनी सुविधाएं मिलना इसे मोबाइल यूजर्स के लिए इस त्योहारी सीजन का बेहतरीन मौका बनाता है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here