माता वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर, स्वर्ग जैसा दिख रहा नजारा

Saturday, Dec 28, 2024-09:48 AM (IST)

कटड़ा(अमित शर्मा): माता वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, शुक्रवार को श्रीनगर में मौसम की पहली बर्फबारी से पर्यटकों के चेहरे खिल गए है। खराब मौसम बारिश के बाद शनिवार की सुबह त्रिकूट पर्वत सहित वैष्णो देवी भवन के साथ लगती पहाड़ियों पर बर्फ की सफेद चादर देखने को मिली। हालांकि इस दौरान वैष्णो देवी भवन क्षेत्र में बर्फबारी नहीं हुई है पर आसपास क्षेत्र में हुए बर्फबारी का श्रद्धालु लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं। 

PunjabKesari

मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ का असर शनिवार दोपहर तक बना रहेगा। दोपहर तक श्रीनगर व अन्य निचले इलाकों में मौसम शुष्क था, लेकिन इसके बाद शहर में भी बर्फबारी शुरू हो गई, जिससे पूरे श्रीनगर में बर्फ की पतली चादर बिछ गई है। उधर, जम्मू संभाग के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल पत्नीटाप, नत्थाटाप, कठुआ जिला के बनी और राजौरी के पहाड़ भी बर्फ से सफेद हो गए हैं। जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर काजीगुंड और जवाहर टनल के आसपास बर्फबारी के चलते 2 हजार वाहन फंसकर रह गए हैं।


Content Writer

Vatika

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News