1 दिसंबर से होने जा रहे कई बदलाव, जल्दी से निपटा लें ये जरूरी काम

Thursday, Nov 27, 2025-04:23 PM (IST)

जम्मू–कश्मीर डेस्क: 1 दिसंबर से देशभर में कई अहम बदलाव लागू होने जा रहे हैं। ये बदलाव सीधे तौर पर आम लोगों की रसोई, पेंशन और टैक्स से जुड़े कामों पर असर डालेंगे। नवंबर खत्म होने से पहले लोगों की चिंता इसलिए बढ़ गई है, क्योंकि अगर जरूरी काम 30 नवंबर तक पूरे नहीं किए गए, तो नए महीने की शुरुआत मुश्किलें बढ़ा सकती है। आइए जानते हैं कि क्या बदलने वाला है और किन कामों को जल्द निपटाना जरूरी है—

1. LPG सिलेंडर की कीमतों में बदलाव

हर महीने की पहली तारीख को तेल कंपनियां घरेलू और कमर्शियल LPG सिलेंडरों के भाव तय करती हैं। नवंबर में कमर्शियल सिलेंडरों के दाम घटे थे। ऐसे में 1 दिसंबर को कीमतें बढ़ भी सकती हैं या फिर कम भी हो सकती हैं। इसका सीधा असर रसोई के बजट पर पड़ेगा।

2. पेंशनरों को Life Certificate जमा करना जरूरी

पेंशन पाने वाले सभी बुजुर्गों को 30 नवंबर तक जीवन प्रमाण पत्र जमा करना जरूरी है। तय तारीख तक प्रमाणपत्र जमा न होने पर 1 दिसंबर से पेंशन रोक दी जाएगी। जिन्होंने अभी तक यह काम नहीं किया है, वे तुरंत इसे निपटा लें।

3. NPS या UPS चुनने की आखिरी तारीख

केंद्र सरकार ने कर्मचारियों को NPS और नई Unified Pension Scheme (UPS) में से एक विकल्प चुनने का मौका दिया है। अंतिम तारीख 30 नवंबर है। इसके बाद 1 दिसंबर से कोई बदलाव नहीं किया जा सकेगा। इसलिए सही विकल्प सोच-समझकर चुनें।

4. अक्टूबर के TDS फॉर्म जमा करने की डेडलाइन

TDS से जुड़े फॉर्म 194-IA, 194-IB, 194M और 194S जमा करने की आखिरी तारीख 30 नवंबर है। धारा 92E के तहत रिपोर्ट जमा करने वाले टैक्सदाताओं के लिए भी यही अंतिम तारीख है। देरी होने पर जुर्माना लग सकता है।

कुल मिलाकर, दिसंबर की शुरुआत कई नियमों में बदलाव लेकर आ रही है। चाहे LPG का खर्च हो, पेंशन से जुड़ा काम हो या टैक्स की औपचारिकताएं हर किसी को 30 नवंबर से पहले जरूरी काम पूरा कर लेने चाहिए, ताकि नए महीने में किसी तरह की परेशानी न हो।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here 

 


Content Editor

VANSH Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News