मां वैष्णो देवी के भक्तों के लिए Good News, 18 जून से शुरू होगी यह सुविधा

Tuesday, Jun 11, 2024-10:20 AM (IST)

कटड़ा(अमित): श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जम्मू-वैष्णो देवी के बीच हेलीकॉप्टर सेवा 18 जून से शुरू करने जा रहा है जिसे बुक करने के लिए श्रद्धालुओं को श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की आधिकारिक वैबसाइट पर जाना होगा।

यह भी पढ़ें :  जम्मू के इस जिले में दिखा संदिग्ध, पुलिस ने चलाया सर्च ऑपरेशन

इस संबंध में ट्वीट करते हुए सी.ई.ओ. श्राइन बोर्ड अंशुल गर्ग ने लिखा कि जम्मू-वैष्णो देवी हेलीकॉप्टर पैकेज में श्रद्धालुओं को हेलीकॉप्टर सुविधा के साथ-साथ बैटरी कार सुविधा, दर्शनों में प्राथमिकता, भैरों घाटी रोपवे सुविधा सहित रिफ्रैशमैंट और प्रसाद भी दिया जा रहा है। वहीं अगले दिन वापसी का पैकेज बुक करने वाले श्रद्धालुओं को श्रद्धा सुमन विशेष पूजा (एस.एस.बी.पी.) आरती व भवन पर रुकने की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी।

श्राइन बोर्ड की आधिकारिक वैबसाइट के अनुसार उसी दिन वापस आने वाले श्रद्धालुओं को 35000 प्रति श्रद्धालु का भुगतान उक्त सुविधा हेतु करना होगा। वहीं अगले दिन वापसी करने वाले प्रति श्रद्धालु को 60,000 रुपए का भुगतान करना होगा। श्रद्धालु आधिकारिक वैबसाइट से 18 जून से उक्त पैकेज सुविधा को बुक कर सकते हैं।


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News