J&K : राजौरी में फिदायीन हमले की सूचना को इंडियन आर्मी ने नकारा, कहा...
Thursday, May 08, 2025-10:58 PM (IST)

जम्मू डैस्क : पठानकोट व राजौरी में आतंकवादियों द्वारा आत्मघाती हमले की खबर को लेकर भारतीय सेना की स्टेटमैंट सामने आई है। भारतीय सेना का कहना है कि पठानकोट या राजौरी में आतंकवादियों द्वारा आत्मघाती हमले से संबंधित इनपुट पूरी तरह से झूठी हैं। ऐसी कोई सूचना नहीं है। सुरक्षा मंत्रालय का कहना है कि पश्चिमी सीमाओं पर विभिन्न स्थानों पर पाकिस्तान के ड्रोन हमलों की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा प्रभावी रूप से इन हमलों का मुकाबला किया गया है। दोनों ओर से टैंकों की कोई आवाजाही नहीं हो रही है।
इससे पहले जम्मू के एयरपोर्ट पर हमला होने की सूचना है। वहीं पठानकोट आर्मी एयरबेस के पास ममून कैंट में हमला होने की सूचना मिली, जिसके चलते गुरदासपुर, पठानकोट, होशियारपुर, बटाला में पूरी तरह से ब्लैकआऊट कर दिया गया है। जानकारी अनुसार पठानकोट के ममून कैंट में फायरिंग की अवाज सुनी गई है। बता दें कि इससे पहले जम्मू एयरपोर्ट पर राकेट अटैक किया गया है, जिसके बाद पूरे इलाके में ब्लैकआऊट कर दिया गया है। फिलहाल पूरे इलाके में सतर्कता बढ़ा दी गई है। लोग डरे हुए हैं और अपने घरों में सुरक्षित रहने की कोशिश कर रहे हैं। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और शांत रहें।