iPhone यूजर्स की लगी मौज, iOS 26 अपडेट में यह App देने जा रहा खास Features

Wednesday, Sep 10, 2025-06:50 PM (IST)

जम्मू डेस्क: आईफोन यूज़र्स के लिए व्हाट्सएप एक नया और खास अपडेट लेकर आया है। कंपनी ने iOS 26 पर ‘Liquid Glass’ थीम की टेस्टिंग शुरू कर दी है। यह नया डिज़ाइन ऐप को पहले से ज्यादा मॉडर्न और ट्रांसपेरेंट लुक देगा, जिससे यूज़र्स को और बेहतर अनुभव मिलेगा।

शुरुआत में यह बदलाव नेविगेशन बार और मेन्यू में दिखाई देगा और धीरे-धीरे पूरे ऐप में लागू किया जाएगा। इस थीम के साथ विज़ुअल इफेक्ट्स भी ज्यादा स्मूथ होंगे, ताकि यूज़र्स को व्हाट्सएप इस्तेमाल करना और आसान लगे। फिलहाल यह फीचर सिर्फ कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है, लेकिन जल्द ही सभी आईफोन यूज़र्स तक पहुंच जाएगा। 

इसके साथ ही, व्हाट्सएप ने कॉलिंग सेक्शन में भी नए बदलाव किए हैं। अब ऐप में यूनिफाइड कॉलिंग मेन्यू मिलेगा, जहां से यूज़र कॉल शेड्यूल कर सकेंगे और कॉल लिंक भी बना पाएंगे। कुल मिलाकर, व्हाट्सएप का यह नया Liquid Glass लुक और कॉलिंग फीचर्स आईफोन यूज़र्स को एक ताज़ा, आसान और आकर्षक अनुभव देने वाले हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


Content Editor

VANSH Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News