क्या आपका भी Spotify, X यां ChatGPT अचानक हो गया है बंद? जानें क्यों
Tuesday, Nov 18, 2025-07:50 PM (IST)
जम्मू-कश्मीर डेस्क: क्लाउडफ्लेयर में 18 नवंबर को आई बड़ी गड़बड़ियों के कारण कई लोकप्रिय वेबसाइटें और ऐप्स कुछ समय के लिए बंद हो गए। इसकी वजह से लाखों लोग OpenAI, Twitter (X), Spotify, Canva, Claude, Shopify, Discord जैसी सेवाओं का इस्तेमाल नहीं कर पाए। क्लाउडफ्लेयर दुनिया भर में वेबसाइटों को तेज़ी से चलाने, उन्हें सुरक्षित रखने और ट्रैफिक मैनेज करने का काम करता है। इसलिए इसमें आई समस्या का सीधा असर कई बड़े प्लेटफ़ॉर्म पर दिखा।
क्या हुआ?
क्लाउडफ्लेयर के मुताबिक, उत्तरी अमेरिका, यूरोप, एशिया और लैटिन अमेरिका के कई डाटा सेंटर मेंटेनेंस पर थे। इसी दौरान ट्रैफिक को दूसरी जगह रीरूट करते समय दिक्कत आ गई। इसके कारण कई यूज़र्स को वेबसाइट खोलते समय 500 एरर, बहुत धीमी स्पीड या पूरी तरह वेबसाइट बंद मिलने लगी। एक रिपोर्ट के अनुसार, 75% यूज़र्स को सर्वर कनेक्शन की समस्या, 18% को वेबसाइट एक्सेस में परेशानी और 7% यूज़र्स फाइलें ओपन नहीं कर पाए।
किन वेबसाइटों पर सबसे ज्यादा असर?
क्लाउडफ्लेयर आउटेज से नीचे दिए गए प्लेटफ़ॉर्म खास तौर पर प्रभावित रहे—
- Twitter (X)
- Spotify
- Canva
- OpenAI
- Claude
- Shopify
- Verizon, T-Mobile, AT&T
- Discord
- League of Legends
क्लाउडफ्लेयर ने कहा कि उसकी तकनीकी टीम लगातार समस्या को ठीक करने में लगी है और सभी सेवाएं जल्द ही सामान्य हो जाएंगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
