PF धारकों के लिए बड़ी खुशखबरी, EPFO में शुरु हुई नई सर्विस
Thursday, Apr 10, 2025-12:35 PM (IST)

जम्मू डेस्क : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) से जुड़े करोड़ों कर्मचारियों के लिए केंद्र सरकार ने एक नई सर्विस शुरु की है। इस सर्विस में सभी कर्मचारी अब सिर्फ फेस वेरिफिकेशन के जरिए अपना UAN बना सकते हैं।
यह भी पढ़ेंः Jammu Accident : गहरी खाई में गिरी सवारियों से भरी टाटा सूमो, मौके पर मच गई चीख-पुकार
जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार ने EPFO कर्मचारियों के लिए आधार फेस वेरिफिकेशन की सर्विस शुरु की है। इससे प्रक्रिया और अधिक सरल और पारदर्शी हो जाएगी। साथ ही कर्मचारियों को उमंग एप का इस्तेमाल करने में भी दिक्कत नहीं आएगी। फेस वेरिफिकेशन के द्वारा कर्मचारी अपना UAN नंबर बना सकते हैं। इसके लिए कर्मचारी UMANG App में जाकर आधार फेस ऑथेंटिकेशन टेक्नोलॉजी (FAT) के जरिए अपना UAN क्रिएट कर सकते हैं।
यह भी पढ़ेंः Udhampur Encounter: इस इलाके में आतंकियों ने शरण लेने के दौरान किसे की Whatsapp Call, जानें नया Update
इस सर्विस के शुरु होने के बाद नए कर्मचारियों के लिए UAN क्रिएट करना और भी आसान हो जाएगा। साथ ही जिन कर्मचारियों के पास UAN नंबर है लेकिन उन्होंने उसे Activate नहीं किया वे भी उमंग एप में जाकर अपना UAN नंबर एक्टिवेट कर सकते हैं।
यह भी पढ़ेंः हाल ही में क्रास बॉर्डर फायरिंग के बाद फिर आमने सामने होंगे India-Pakistan
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here