Delhi Blast मामला: आतंकी उमर की मां के बाद अब पिता भी पुलिस हिरासत में

Tuesday, Nov 11, 2025-05:37 PM (IST)

जम्मू-कश्मीर डेस्क (मीर आफताब): दिल्ली के लाल किले के पास हुए धमाके की जांच अब तेजी से आगे बढ़ रही है। ताजा जानकारी के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर पुलिस की पुलवामा यूनिट ने दिल्ली ब्लास्ट के मुख्य आरोपी डॉ. उमर नबी भट के पिता को हिरासत में लिया है।

पुलिस सूत्रों का कहना है कि हिरासत में लेने का मकसद मामले से जुड़े सुराग और उमर नबी के संपर्कों की जानकारी जुटाना है। जांच में डॉ. उमर नबी का नाम आने के बाद से ही सुरक्षा एजेंसियां उसकी तलाश में जुटी हुई हैं। बताया जा रहा है कि उमर नबी पेशे से डॉक्टर है और दिल्ली ब्लास्ट में उसकी भूमिका को लेकर कई अहम सबूत मिले हैं।

स्थानीय पुलिस के अनुसार, उमर नबी के पिता से लगातार पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि धमाके की साजिश कहां और किसके साथ रची गई थी। पुलिस का कहना है कि आने वाले दिनों में कई और गिरफ्तारियां हो सकती हैं। इस बीच, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और केंद्रीय जांच एजेंसियां भी जम्मू-कश्मीर पुलिस के संपर्क में हैं ताकि सभी जानकारियां साझा की जा सकें और आरोपी को जल्द पकड़ा जा सके।

गौरतलब है कि बीती रात देर शाम लाल किले के पास खड़ी एक आई-20 कार में धमाका हुआ था। इस हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई और 20 से ज़्यादा लोग घायल हुए। घटना के बाद देशभर में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

 


Content Editor

VANSH Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News