केंद्र का लोगों को हाई-स्पीड रेल का तोहफा! इन स्टेशनों के बीच दौड़ेगी Bullet Train

Tuesday, Nov 04, 2025-09:32 PM (IST)

जम्मू-कश्मीर डेस्क: मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन के बाद अब केंद्र सरकार उत्तर भारत के लोगों को भी हाई-स्पीड रेल का तोहफा देने की तैयारी कर रही है। जानकारी के मुताबिक, सरकार ने अमृतसर से जम्मू के बीच 240 किलोमीटर लंबा बुलेट ट्रेन मार्ग बनाने की योजना पर काम शुरू कर दिया है।

नेशनल हाई-स्पीड रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (NHSRCL) ने इस रूट के फाइनल नक्शे और एरियल सर्वे के लिए टेंडर जारी किए हैं। इस सर्वे में LiDAR तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा, ताकि रास्ते को बिल्कुल सटीक और आधुनिक तरीके से तय किया जा सके।

अमृतसर और जम्मू दोनों ही अपने-अपने राज्यों के प्रमुख व्यापारिक और आर्थिक केंद्र हैं। बढ़ती यात्रा मांग और बेहतर कनेक्टिविटी को देखते हुए यह हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर प्रस्तावित किया गया है। जानकारी के अनुसार, मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना के बाद देश के अलग-अलग हिस्सों में ऐसे और हाई-स्पीड रेल नेटवर्क तैयार किए जा रहे हैं। इन परियोजनाओं का चयन तकनीकी, आर्थिक और यात्रा मांग के आधार पर किया जाएगा।

मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन का पहला चरण 2028 तक साबरमती से वापी के बीच शुरू होने की उम्मीद है, जबकि पूरा 508 किलोमीटर का मार्ग 2030 तक चालू हो जाएगा। अब यह उम्मीद की जा रही है कि अमृतसर-जम्मू बुलेट ट्रेन शुरू होने से उत्तर भारत के लोगों को भी तेज़, सुरक्षित और आरामदायक सफर का नया अनुभव मिलेगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


Content Editor

VANSH Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News