BSF की Air Defense गन ! पाकिस्तान को चटाई धूल, कई खूबियों से है लैस

Thursday, May 22, 2025-04:41 PM (IST)

अखनूर ( रोहित मिश्रा ) :  ऑपरेशन सिंदूर पर  बीएसएफ (BSF) ने जानकारी देते हुए बताया कि ऑपरेशन सिंदूर में अत्याधुनिक मोटर वैपन का इस्तेमाल किया गया। इस ऑपरेशन में बीएसएफ ने एक अत्याधुनिक मोटर वेपन का इस्तेमाल किया, जिसकी मारक क्षमता करीब 5 किलोमीटर तक है। इसी हथियार की मदद से पाकिस्तान के अंदर मौजूद लॉन्च पैड्स और सेना के ठिकानों को निशाना बनाकर तबाह किया गया।

ये भी पढ़ेंः  J&K: अब तक नहीं मिले आतंकियों के सुराग, क्या चले गए हैं सीमा पार..., Search Operation जारी

पाकिस्तान की ओर से ड्रोन हमलों की सैंकड़ों कोशिशें भी की गईं, लेकिन BSF ने उन्हें नाकाम कर दिया। इसका श्रेय BSF की खास एयर डिफेंस गन को जाता है। ये गन 360 डिग्री तक घूम सकती है और 90 डिग्री तक ऊपर की ओर भी फायर कर सकती है। इसमें 17 मिमी की गोलियां इस्तेमाल होती हैं, जो काफी ताकतवर होती हैं।

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News