Breaking News : कुलगाम में वाहन फिसलने से पंजाब के 4 लोगों की मौत, 3 की हालत गंभीर

Saturday, May 25, 2024-05:24 PM (IST)

कुलगाम ( मीर आफताब ) :  शनिवार दोपहर कुलगाम जिले के निपोरा इलाके में सड़क दुर्घटना में पंजाब के चार लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार काजीगुंड से श्रीनगर जा रहा एक वाहन निपोरा इलाके में ग्रिड स्टेशन के पास सड़क से फिसल गया। बताया जा रहा है कि घटना के समय वाहन में पंजाब के मोगा जिले के 7 पर्यटक सवार थे। हादसे के तुरंत बाद घायलों को जीएमसी अस्पताल अनंतनाग ले जाया गया, जहां डॉक्टरों द्वारा चार लोगों को मृत घोषित कर दिया गया और तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची व घटना का जायजा लिया।

PunjabKesari

ये भी पढ़ेंः  Breaking News:  जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त का बड़ा Update


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News