Bigg Boss 19 में इंटरनेशनल स्टार्स की Entry से लगेगा तड़का, दर्शकों को मिलेगा खास Surprise

Friday, Aug 22, 2025-08:53 PM (IST)

जम्मू-कश्मीर डेस्क: बिग बॉस 19 इस बार दर्शकों के लिए जबरदस्त सरप्राइज लेकर आ सकता है। खबर है कि शो के मेकर्स बॉक्सिंग लीजेंड माइक टायसन और WWE के आइकॉन अंडरटेकर से शो में एंट्री को लेकर बातचीत कर रहे हैं। अगर यह डील फाइनल हो जाती है, तो पहली बार इतने बड़े इंटरनेशनल स्टार्स बिग बॉस के घर में कदम रखेंगे।

सूत्रों के मुताबिक, माइक टायसन की अक्टूबर में शो में स्पेशल गेस्ट के तौर पर एंट्री हो सकती है। वहीं अंडरटेकर करीब 7 से 10 दिनों तक बिग बॉस 19 का हिस्सा बन सकते हैं। हालांकि, माइक टायसन की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन बताया जा रहा है कि फीस को लेकर फाइनल चर्चा जारी है।

इस बार का सीजन कई मायनों में खास रहने वाला है। रिपोर्ट्स के अनुसार, बिग बॉस 19 अब तक का सबसे लंबा सीजन होगा, जिसका ग्रैंड फिनाले फरवरी 2026 में होने की संभावना है। इसके अलावा, पहली बार शो को टीवी के साथ-साथ जियो सिनेमा और हॉटस्टार पर भी स्ट्रीम किया जाएगा। खास बात यह है कि टीवी और ओटीटी पर शो की टाइमिंग अलग-अलग होगी।

होस्टिंग की बात करें तो इस बार सलमान खान के साथ करण जौहर और फराह खान भी बतौर होस्ट नजर आ सकते हैं। ऐसे में दर्शकों को इस सीजन में एंटरटेनमेंट का डबल डोज़ मिलेगा।  अब फैंस की नजरें इस डील के फाइनल होने पर टिकी हैं। अगर सब कुछ तय हो गया, तो बिग बॉस 19 दर्शकों के लिए एंटरटेनमेंट का ऐसा डोज़ लेकर आएगा, जो पहले कभी नहीं देखा गया। विदेशी स्टार्स की एंट्री से यह सीजन बिग बॉस के इतिहास का सबसे यादगार सीजन बन सकता है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


Content Editor

VANSH Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News