यात्रीगण ध्यान दें! April 2026 तक रेलवे ने 22 ट्रेनें कीं रद्द

Friday, Nov 07, 2025-06:29 PM (IST)

जम्मू-कश्मीर डेस्क: जम्मू-कश्मीर के यात्रियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। उत्तरी रेलवे ने जम्मू, कटरा और उधमपुर के बीच चलने वाली कई ट्रेनों को लंबे समय के लिए रद्द किया है और कुछ के रूट में बदलाव किया गया है। रेलवे ने यह कदम अगस्त 2025 में आई भीषण बाढ़ के बाद जारी मरम्मत और बहाली कार्यों के कारण उठाया है।

22 ट्रेनें रहेंगी रद्द मार्च–अप्रैल 2026 तक

उत्तरी रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक उचित सिंघल ने बताया कि कुल 22 ट्रेनों को मार्च–अप्रैल 2026 तक रद्द रखा गया है। वहीं, 16 अन्य ट्रेनों को शॉर्ट-टर्मिनेट या शॉर्ट-ओरिजिनेट किया जाएगा। इस संबंध में रेलवे मुख्यालय ने जम्मू डिवीजन की सिफारिश पर आधिकारिक परिपत्र जारी किया है।

रद्द की गई प्रमुख ट्रेनें

  • 12207/12208 गरीब रथ एक्सप्रेस (जम्मू–काठगोदाम)
  • 12265/12266 दुरंतो एक्सप्रेस (दिल्ली सराय रोहिल्ला–जम्मू)
  • 14503/14504 कालका–श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस
  • 14611/14612 गाजीपुर सिटी–एसवीडीके एक्सप्रेस
  • 22439/22440 वंदे भारत एक्सप्रेस (नई दिल्ली–एसवीडीके)
  • 22705/22706 तिरुपति–जम्मू हमसफर एक्सप्रेस
  • 26405/26406 अमृतसर–एसवीडीके वंदे भारत एक्सप्रेस

ये सभी ट्रेनें अप्रैल 2026 तक ट्रैक पर नहीं चलेंगी।

आंशिक रूप से चलेंगी ये ट्रेनें

कई ट्रेनों को आंशिक रूप से चलाने का फैसला लिया गया है। इन ट्रेनों को कुछ स्टेशनों तक सीमित किया गया है —

  • 12549/12550 दुर्ग–एमसीटीएम सुपरफास्ट एक्सप्रेस (अब जालंधर तक)
  • 19223/19224 साबरमती–जम्मू एक्सप्रेस (अब फिरोजपुर तक)
  • 19415/19416 साबरमती–एसवीडीके एक्सप्रेस (अब अमृतसर तक)
  • 20433/20434 एसएफजी–एसवीडीके जम्मू मेल (अब अंबाला तक)
  • 22941/22942 इंदौर–उधमपुर एक्सप्रेस (अब जम्मू तक)
  • 14803/14804 जोधपुर–जम्मू एक्सप्रेस (अब पठानकोट तक)

दिसंबर 2025 तक कुछ सेवाएं बहाल होंगी

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, दिसंबर 2025 तक तीन जोड़ी ट्रेनों की सेवाएं फिर से शुरू की जाएंगी, जिनमें शामिल हैं —

  • 14661/14662 बाड़मेर–जम्मू शालीमार मालानी एक्सप्रेस
  • 22461/22462 श्री शक्ति एक्सप्रेस (नई दिल्ली–एसवीडीके)
  • 74906/74907 एमसीटीएम–पठानकोट डीएमयू सेवा

 

रेलवे का कहना है कि अब तक छह चरणों में लगभग 80% रेल सेवाएं बहाल की जा चुकी हैं। बाकी ट्रेनें धीरे-धीरे तब शुरू होंगी जब सभी पुल और ट्रैक की मरम्मत पूरी हो जाएगी। अगस्त की बाढ़ में कई अहम पुलों को नुकसान हुआ था। फिलहाल इन पुलों पर काम जारी है —

  • पुल संख्या 17 (कठुआ–माधोपुर)
  • पुल संख्या 163 (उधमपुर–चाक रखवाल)
  • पुल संख्या 137 (घगवाल–हिरानगर)
  • पुल संख्या 232 (पठानकोट–कंदरौरी कैंट)

 

रेलवे ने स्पष्ट किया है कि यह निर्णय यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोपरि रखते हुए लिया गया है। सभी यात्रियों से अपील की गई है कि यात्रा से पहले IRCTC या भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर ट्रेन की स्थिति अवश्य जांच लें। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


Content Editor

VANSH Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News