आज से शुरु हुई Amarnath Yatra की Registration, यात्रा पर जाने से पहले पढ़ लें सारी जानकारी

Tuesday, Apr 15, 2025-01:07 PM (IST)

जम्मू डेस्क : इस साल अमरनाथ यात्रा 3 जुलाई से शुरु होने जा रही है। अमरनाथ यात्रा में हर साल लाखों श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन करने जाते हैं। इस साल की यात्रा करने वाले श्रद्धालु आज से ही बैंकों की शाखाओं में लंबी-लंबी लाइनों में सुबह से अपना पंजीकरण करवाने के लिए लगे हुए हैं। ऐसे में हम भी आपको रजिस्ट्रेशन और यात्रा से जुड़ी कुछ जानकारी देने जा रहे हैं।

जानकारी के अनुसार अमरनाथ यात्रा करने के लिए आपका रजिस्ट्रेशन होना बहुत जरूरी है। अमरनाथ यात्रा के लिए इस साल रजिस्ट्रेशन 14 अप्रैल से शुरु होना था लेकिन अंबेडकर जयंती के चलते बैंकों में छुट्टी थी जिसके कारण रजिस्ट्रेशन आज से यानि 15 अप्रैल से शुरु हो चुका है। ऐसे में अगर आप भी बाबा बर्फानी के दर्शन करने जाना चाहते हैं तो इन स्टेप्स को फॉलो करें।

यह भी पढ़ेंः Jammu के इस National Highway पर घटा सड़क हादसा, हाईवे से नीचे गिरी Bus

ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन

ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए आपको यात्रा से 3 दिन पहले ही वैष्णवी धाम, पंचायत भवन, महाजन हॉल जैसे अधिकृत केंद्रों से टॉकन स्लिप लेनी होगी।

फिर अगले दिन सरस्वती धाम जाकर मेडिकल टेस्ट कराना होगा।

इसके बाद रजिस्ट्रेशन की सारी प्रक्रिया पूरी करनी होगी।

अंत में Jammu RFID कार्ड सेंटर से अपना रजिस्ट्रेशन कार्ड हासिल करना होगा।

इसके बाद आप यात्रा की शुरुआत कर सकते हैं।

यह भी पढ़ेंः Kashmir को Katra से जोड़ने से पहले ही भारतीय रेलवे को हुआ बड़ा फायदा, जानें क्या

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

सबसे पहले आपको अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड की आधिकारिक वैबसाइट www.shriamarnathjishrine.com पर जाना होगा।

इस वैबसाइट पर श्रद्धालु रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

इसके लिए सबसे पहले वैबसाइट पर Online Services में जाएं।

Yatra Permit Registration पर क्लिक करें।

सभी नियम व निर्देश पढ़ने के बाद ‘I Agree’ पर क्लिक करें।

इसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म में नाम, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, ई-मेल आई.डी. सहित जो भी जानकारी मांगी जाए भर दें।

इसके बाद अपनी एक तस्वीर और एक हैल्थ सर्टीफिकेट भी अपलोड करना होगा।

फिर OTP के ज़रिए मोबाइल नंबर वेरिफाई करें।

इसके बाद 2 घंटों के अंदर आपको 220 की फीस भरने का लिंक मिलेगा।

फीस भरते ही आपको Yatra Permit मिल जाएगा जिसे आप डाउनलोड भी कर सकते हैं।

यह भी पढ़ेंः देश की सबसे लंबी टनल से होकर गुजरेगी ट्रेन, Kashmir से Vaishno Devi तक का सफर रहेगा यादगार

अमरनाथ यात्रा दौरान याद रखने योग्य बातें

आपको हर समय आधार कार्ड और हेल्थ सर्टिफिकेट अपने साथ ही रखना होगा।

हर समय आपका RFID कार्ड आपके साथ होना चाहिए।

यात्रा दौरान किसी भी समय मौसम बदल सकता है ऐसे में छाता, गर्म कपड़े, रेनकोट आदि साथ लेकर आएं।

अपने पास अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर आदि का एक नोट भी बनाकर रख लें जो कि एमरजेंसी के समय काम आएगा।

शराब, तंबाकू, बीड़ी आदि नशे का सेवन न करें।

जहां पर चेतावनी वाले बोर्ड लगाए गए हों वहां न रूकें।

यात्रा दौरान प्रदूषण और गंदगी न फैलाएं। पर्यावरण को स्वच्छ रखें।

अगर ऊंचाई पर जाने के बाद तबीयत खराब हो रही हो तो तुरंत अपना चैकअप करवाएं।

यह भी पढ़ेंः Jammu News : तलाशी अभियान दौरान चली गोलियां, बढ़ाई गई सुरक्षा

गौरतलब है कि इस साल 3 जुलाई से वार्षिक अमरनाथ यात्रा शुरू हो रही है जोकि 9 अगस्त तक चलेगी। इस बार पूरे 39 दिन भक्तों को बाबा बर्फानी के दर्शन करने का सुअवसर मिलेगा। जम्मू-कश्मीर सरकार इस बार यात्रियों के लिए और भी अच्छी सुविधाएं देने वाली है। सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा। देश भर में 533 बैंक शाखाओं में 15 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन शुरू कर दी जाएगी। बैंकों में रजिस्ट्रेशन की तैयारी पूरी हो चुकी है। पंजाब नैशनल बैंक, जम्मू और कश्मीर बैंक, यस बैंक और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखाओं में तीर्थयात्रियों की एडवांस रजिस्ट्रेशन की जाएगी।

वहीं श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड के अनुसार गर्भवती महिलाएं, 70 साल से ज्यादा उम्र के लोग और 13 साल से कम उम्र के बच्चों को अमरनाथ यात्रा के लिए अनुमति नहीं दी जाएगी। रजिस्ट्रेशन फीस 150 रुपए भरनी होगी। फार्म भरने के बाद यात्रा परमिट की सॉफ्ट कापी प्रदान की जाएगी जिसका प्रिंट निकलवाकर यात्रा के दौरान अपने पास रखना जरूरी है। वहीं ऑफलाइन के लिए तीर्थयात्रियों को पंजाब नैशनल बैंक, जम्मू एंड कश्मीर बैंक, यस बैंक और एस.बी.आई. में जाना होगा वहां पर फार्म भरकर जमा कराने होंगे जिसके उपरांत परमिट मिल जाएगा। यात्रा के लिए अलग-अलग रूटों के लिए अलग-अलग रंगों के परमिट जारी किए जाएंगे।

यह भी पढ़ेंः Jammu Pathankot National Highway पर मचा हड़कंप, लगा लंबा जाम

इस साल ग्रुप रजिस्ट्रेशन की सुविधा

इस साल 5 या अधिक सदस्यों के ग्रुप में यात्रा करने के इच्छुक यात्रियों के लिए समूह पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। ग्रुप के व्यक्तिगत सदस्य पंजीकरण सुरक्षित करने के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड के श्रीनगर तथा जम्मू स्थित कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं। डाक द्वारा ग्रुप पंजीकरण के लिए आवेदन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि 20 मई है। ग्रुप पंजीकरण ‘पहले आओ-पहले पाओ’ के आधार पर किया जाएगा, जो तिथि-वार और मार्ग-वार स्लॉट की उपलब्धता के अधीन होगा, प्रति समूह प्रतिदिन प्रति मार्ग अधिकतम 30 पंजीकरण के अधीन होगा।

समूह पंजीकरण सुविधा के तहत यात्रा परमिट के लिए आवेदन करने के लिए ग्रुप लीडर (समूह के इच्छुक तीर्थयात्रियों में से एक) को समूह के प्रत्येक सदस्य के संबंध में निम्नलिखित दस्तावेज पंजीकृत डाक द्वारा श्राइन बोर्ड के पते पर भेजने होंगे। आवेदन पत्र अच्छी तरह से भरा हुआ होना चाहिए जिसमें प्राधिकृत चिकित्सक/चिकित्सा संस्थानों द्वारा जारी किए गए निर्धारित अनिवार्य स्वास्थ्य प्रमाणपत्र (सी.एच.सी.) की मूल प्रतियां संलग्न करें। प्रत्येक आवेदक की एक पासपोर्ट आकार की तस्वीर हो जिस पर संबंधित व्यक्ति द्वारा तस्वीर के सामने की तरफ हस्ताक्षर किए जाने चाहिएं। यात्रा पंजीकरण शुल्क 250 प्रति यात्री तय की गई।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News