पंजाब से अमरनाथ यात्रा पर जा रहे श्रद्धालुओं की बस हादसे का शिकार, मौके पर मची चीख-पुकार

Tuesday, Jul 02, 2024-05:18 PM (IST)

रामबन(बिलाल वानी): रामबन जिले में अमरनाथ यात्रा के लिए जा रहे तीर्थयात्रियों की बस हादसे का शिकार हो गई। इस दौरान मौके पर चीख-पुकार मच गई। फिलहाल इस हादसे में किसी जानी नुकसान की अभी तक कोई सूचना नहीं मिली है। वहीं बताया जा रहा है कि यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं।

यह भी पढ़ें :  पंजाब से मां वैष्णो देवी जा रही श्रद्धालुओं की बस पर जम्मू में Action, जानें क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर रामबन जिले के नचिलाना के पास अमरनाथ यात्रियों से भरी बस के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से कई मामूली रूप से घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि पंजाब से आने वाली बस जिसका पंजीकरण नंबर पीबी-02बीएनएलएम/9389 था, ब्रेक फेल होने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस घटना में कई यात्रियों को मामूली चोटें आईं और उन्हें पास के आर्मी कैंप में प्राथमिक उपचार दिया गया। उन्होंने कहा कि सभी यात्री सुरक्षित हैं।

यह भी पढ़ें :  J&K Breaking: सुरक्षाबलों ने आतंकी ठिकाने का किया भंडाफोड़, भारी मात्रा में युद्ध सामग्री बरामद

अधिकारियों के अनुसार बस अमरनाथ तीर्थयात्रियों को कश्मीर ले जाने के लिए अधिकारियों के पास पंजीकृत नहीं थी। बस श्री अमरनाथ यात्रा से वापस आ रही थी और होशियारपुर पंजाब वापस जा रही थी। पुलिस और अन्य अधिकारी मौके पर हैं और उन्होंने घटना का संज्ञान लिया है।


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए