अमृतसर के बाद अब होशियारपुर में गिरी पाकिस्तानी मिसाइलें, देखें तस्वीरें...
Thursday, May 08, 2025-11:01 AM (IST)

जम्मू ( शिवम बक्शी ) : पंजाब के होशियारपुर जिले के खेतों में 8 मई 2025 की सुबह भारतीय सीमा पर पाकिस्तानी वायुसेना की दो PL-15E BVRAAM मिसाइलों का मलबा पाया गया है। इन मिसाइलों के सीरियल नंबर "P15E12203023" और "P15E12203039" हैं। इसके अतिरिक्त, एक और मिसाइल का सीकर (seeker) सेक्शन लगभग बरकरार पाया गया है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि ये मिसाइल अपना लक्ष्य नहीं खोज पाई या उसका ईंधन समाप्त हो गया था।
ये भी पढ़ेंः जम्मू-कश्मीर का Main National Highway बंद ! यात्रियों को Alert जारी
यह घटना भारतीय सीमा पर हुई है। हालांकि, इस घटना के बारे में अधिक जानकारी या आधिकारिक पुष्टि उपलब्ध नहीं है। यह घटना एक गंभीर विषय है और इसकी जांच की जा रही है।