19 Minute 34 Second MMS: कहीं आपको भी न फंसा दें 19 मिनट का MMS, हो जाएं Alert

Thursday, Dec 04, 2025-05:41 PM (IST)

जम्मू-कश्मीर डेस्क: सोशल मीडिया पर इन दिनों “19 मिनट का वीडियो” नाम का ट्रेंड तेजी से वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि 19 मिनट 34 सेकंड के इस वीडियो में एक जोड़ा आपत्तिजनक स्थिति में दिखता है, लेकिन इसकी वास्तविक उत्पत्ति अब तक स्पष्ट नहीं है। इसी वायरल अफवाह का फायदा उठाकर कई फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट लिंक शेयर कर रहे हैं। इन लिंक पर क्लिक करते ही मोबाइल या कंप्यूटर में मैलवेयर इंस्टॉल हो सकता है, जिससे डेटा चोरी, बैंकिंग फ्रॉड और अकाउंट हैकिंग का खतरा बढ़ जाता है।

भारतीय कानून के अनुसार अश्लील सामग्री को शेयर करना या फैलाना गंभीर अपराध है। IT Act की धारा 67 और 67A के तहत 3–5 साल की जेल और भारी जुर्माना हो सकता है। IPC की धारा 292, 293 और 354C में भी ऐसे कंटेंट के प्रसार पर सख्त कार्रवाई का प्रावधान है।

साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों और पुलिस ने चेतावनी दी है कि ऐसे संदिग्ध लिंक न खोलें, फर्जी अकाउंट्स की पोस्ट पर भरोसा न करें और किसी भी संदिग्ध कंटेंट को तुरंत रिपोर्ट करें। कुल मिलाकर, “19 मिनट का वीडियो” ट्रेंड असल में एक साइबर जाल है, जिसका उद्देश्य लोगों का डेटा चुराना है। इसलिए सावधान रहें और किसी लालच में आकर अपनी डिजिटल सुरक्षा खतरे में न डालें।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


Content Editor

VANSH Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News