जालंधर व अमृतसर सहित जम्मू रूट की 16 ट्रेनें 3 महीने के लिए रद्द, देखें List
Monday, Dec 01, 2025-03:57 PM (IST)
जम्मू-कश्मीर डेस्क : जैसे- जैसे ठंड बढ़ती जाती ही वैसे-वैसे ट्रेनें के समय में भी बदलाव हो जाता है , कभी तो रेलवे द्वारा कुछ ट्रेनों को रद्द भी करना पड़ता है। इस बार भी ठंड में कोहरा बढ़ने के कारण कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार सहारनपुर मार्ग से चलने वाली 16 लंबी दूरी की ट्रेनें अगले 3 महीनों तक रद्द रहेंगी। यह व्यवस्था 30 नवंबर 2025 से शुरू होकर फरवरी 2026 या कुछ के लिए मार्च 2026 तक चलेगी।
कौन-कौन सी ट्रेनें रहेंगी रद्द (संक्षेप में):
दिल्ली–जालंधर इंटरसिटी (14681, 14682) — दिसंबर 2025 से फरवरी/मार्च 2026 तक
काठगोदाम–जम्मूतवी गरीब रथ (12207, 12208) — दिसंबर से फरवरी के तय दिनों में
कोलकाता–अमृतसर दुर्गियाना (12357, 12358) — दिसंबर से फरवरी के खास दिनों में
कोलकाता–अमृतसर अकालतख्त (12317, 12318) — दिसंबर से फरवरी के खास दिनों में
योगनगरी ऋषिकेश–जम्मूतवी (14605, 14606) — दिसंबर से फरवरी के चुनिंदा दिनों में
बरौनी–अंबाला हरिहर एक्सप्रेस (14523, 14524) — दिसंबर 2025 से फरवरी 2026 के चुने हुए दिनों में
लालकुआं–अमृतसर (14615, 14616) — दिसंबर से फरवरी तक
पूर्णिया कोर्ट–अमृतसर जनसेवा (14617) — 3 दिसंबर 2025 से 2 मार्च 2026 तक
कोहरे के कारण कई लंबी दूरी की ये ट्रेनें कुछ महीनों तक रद्द रहेंगी, इसलिए यात्रियों को सलाह दी जाती है कि यात्रा से पहले अपनी ट्रेन का स्टेटस अवश्य जांच लें।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
