पूर्व सेना के अधिकारी के घर चोरी, मौके पर पहुंची पुलिस

Sunday, Mar 24, 2024-03:22 PM (IST)

पुंछ (धनुज शर्मा) : पुंछ नगर स्थित मोहल्ला शीशमहल में रविवार को चोरों द्वारा एक चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। जिसके बाद पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर आगे की कारवाई शुरू की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहल्ला शीशमहल निवासी भारतीय सेना के पूर्व अधिकारी मुश्ताक हुस्सैन के घर में चोरों द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम दिया। 

ये भी पढ़ेंः- Jammu Kashmir : जल्द शुरू हो रही है जम्मू-कश्मीर की मुगल रोड, लोगों में खुशी की लहर

जानकारी के अनुसार उस समय घर पर कोई भी मौजूद नहीं था, वहीं जब घर वाले आए तो उन्होने देखा की ताले टूटे हैं और सामान बिखरा हुआ था। घर वालों ने फौरन इसकी जानकारी पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने मौके पर आकर हालात का जायजा लिया और आगे की कारवाई शुरू की। पुलिस के जांच दल ने मौके से सुबूत एकत्रित कर चोरों की धरपकड़ हेतु अभियान चला दिया है। जानकारी के अनुसार चोर घर से इनवर्टर तथा 2 बैटरी लेकर फरार हो गए।
 


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News