रात में अंधेरे में बेतार नदी में खनन माफियाओं का कारनामा, लोगों में आक्रोश

4/3/2024 5:07:14 PM

पुंछ ( धनुज शर्मा ):  सरकार द्वारा नदी-नालों में हो रहे अवैध खनन को लेकर चेतावनी दी गई है। अवैध रूप से खनन करने वालों पर पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई भी की जाती है। इसके बावजूद कल देर रात पुंछ नगर के मोहल्ला पुरानी पुंछ में मोहल्ले के साथ बहने वाली बेतार नदी में खनन माफिया द्वारा जेसीबी मशीनें  लगाकर अवैध खनन करने की खबर सामने आई है।  

ये भी पढ़ेंः- सुंबल पुलिस की सख्त कार्रवाई, यातायात का उल्लंघन करने वालों को सिखाया सबक

सिर्फ इतना ही नहीं अवैध खनन करते हुए माफिया ने नदी के पानी का रुख मोहल्ले की तरफ मोड़ दिया है जिससे स्थानीय लोग काफी गुस्सा हुए हैं। गुस्सा हुए लोगों ने आज जुगल किशोर शर्मा, परमजीत सिंह और लोकेश कुमार शर्मा की अगुवाई में अतिरिक्त जिला विकास उपयुक्त पुंछ से उनके कार्यकाल में मुलाकात की और उन्हें अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। जिस पर जिला विकास उपयुक्त ने शाम तक उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
 

Neetu Bala

Advertising