पुंछ में जागरूक कार्यक्रम आयोजित, लोगों को विभिन्न कानूनों की दी जानकारी

3/11/2024 6:50:58 PM

पुंछः एस.एस.पी. पुंछ युगल कुमार मिन्हास के दिशा-निर्देश पर जिले की तहसील मंडी स्थित पुलिस थाने में पुलिस द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों को विभिन्न कानूनों की जानकारी दी गई। थाना प्रभारी मंडी सुनील सिंह की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस उपाधीक्षक हेडक्वार्टर कुलदीप कुमार मुख्यातिथि के तौर पर उपस्थित हुए। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी एवं विद्यार्थी मौजूद रहे। शिविर के दौरान विशेषज्ञ द्वारा हाल ही में लागू तीन नए आपराधिक कानूनों सहित अन्य कानूनों एवं आम जनता के हक की जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, भारतीय साक्ष्य संहिता के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गई।

इस अवसर पर थाना प्रभारी मंडी सुनील सिंह ने कहा कि नए कानून लोगों के हित में बनाए गए हैं जिनके बारे में आपको जानकारी होनी चाहिए। पुलिस आपकी है और सदैव आपके सुख-दुख में आपके साथ है, हमने मिलकर और ज्यादा बेहतर समाज का निर्माण करना है। अपने संबोधन में बोलते हुए पुलिस उपाधीक्षक हेडक्वार्टर कुलदीप कुमार ने कहा नए आपराधिक कानून समाज हित में हैं, जिनका सबको लाभ है और इन कानूनों द्वारा केसों का जल्द निपटारा होता है आज आपने इनके बारे में जाना हम उम्मीद करते हैं कि आप अन्य लोगों को भी जागरूक करेंगे। कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले लोगों ने पुलिस प्रशासन की प्रशंसा की और कहा कि वे हमेशा पुलिस का हर प्रकार का सहयोग करने के लिए मौजूद हैं।

ये भी पढ़ेंः- पवित्र रमजान के चलते कश्मीर में सजने लगीं दुकानें, खजूर की बढ़ी मांग, लोगों में उत्साह

Neetu Bala

Advertising