शादी से पहले बुझा घर का चिराग, IED ब्लास्ट में Samba का युवक शहीद
Wednesday, Feb 12, 2025-12:16 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_12_29_328385121dfgefewfrw.jpg)
सांबा (अजय) : अखनूर में आई.ई.डी. ब्लास्ट शहीद जवानों में एक जवान जिला सांबा के बरीकमीला निवासी मुकेश सिंह पुत्र छिकतर सिंह भी शामिल हैं। शहीद पिछले 11 साल से पंजाब रेजिमेंट में सेवारत था। शहीद युवक की 2 महीने बाद शादी होनी थी। मुकेश के 2 बहनें और एक भाई है। उसके पिता भी पुलिस से सेवानिवृत्त थे। वहीं शहदात की खबर मिलने के परिवार में सन्नाटा पसरा हुआ और परिवार का रो-रोकर बुरा हाल था।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here