Heavy Rain : आज से फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, भारी बारिश के साथ चलेंगी तेज हवाएं

Saturday, Apr 19, 2025-01:37 PM (IST)

जम्मू : जम्मू-कश्मीर में बीते दिनों हुई बारिश और आए तेज तूफान से अधिकतर इलाके बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं। अभी तक कई जगहों पर बिजली के पोल गिरे हुए हैं। कई रास्ते गिरे पेड़ों के कारण अभी भी बंद पड़े हैं। वहीं मौसम विभाग के अनुसार जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर मौसम करवट लेगा। विभाग ने 19 अप्रैल से जम्मू-कश्मीर में मौसम खराब होने की संभावना जताई है। विभाग के अनुसार 19 से 20 अप्रैल तक सामान्य रूप से बादल छाए रहेंगे और अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और ऊंचे पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी होगी। 19 अप्रैल को छिटपुट स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना है। साथ ही 20 की देर शाम तक गरज के साथ तेज हवाएं चलेंगी। 21 अप्रैल को सामान्य रूप से बादल छाए रहेंगे तथा छिटपुट स्थानों पर बारिश होने की संभावना है।

ये भी पढ़ेंः  Breaking News: जम्मू-कश्मीर में थर-थर कांपी धरती...लोगों में बना दहशत का माहौल

विभाग ने खराब मौसम की अवधि के दौरान यात्रियों और पर्यटकों को सलाह दी है कि वे तदनुसार योजना बनाएं और प्रशासन व यातायात विभाग द्वारा जारी सलाह का पालन करें।

19 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के कुछ स्थानों पर भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना है जिसके चलते संवेदनशील स्थानों पर भूस्खलन, मिट्टी धंसने और पत्थर गिरने की संभावना है। विभाग ने गरज और बिजली के दौरान लोगों को घरों के अंदर या सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी है।

ये भी पढ़ेंः  J&K : मौसम की मार, कई रास्ते बंद.... स्कूलों को भी जारी हुए आदेश, पढ़ें...

मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर द्वारा खराब मौसम के चलते एक एडवाइजरी जारी की गई है जिसमें आज से जम्मू-कश्मीर और उसके आस-पास के क्षेत्रों को प्रभावित करने वाला एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ की सबसे अधिक संभावना जताई गई है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News