J&K में बदल जाएगा मौसम का हाल,  बर्फबारी व बारिश की सम्भावना

Friday, Mar 21, 2025-02:54 PM (IST)

जम्मू डेस्क :  घाटी में मौसम का मिजाज शुष्क बना हुआ है, जबकि मौसम विभाग ने सप्ताह के अंत तक किसी विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं जताई है। वीरवार को भी मौसम शुष्क रहा, जिस दौरान श्रीनगर सहित कई क्षेत्रों में धूप छाई रही, जिससे ठंड में कमी महसूस की गई। विभाग के निदेशक ने बताया कि 26 और 27 मार्च को पश्चमी विक्षोभ के हल्के प्रभाव के कारण कुछ ऊपरी इलाकों में हल्की बर्फ या वर्षा हो सकती है, लेकिन अधिकांश क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहेगा।

ये भी पढ़ेंः  Mobile Users को बड़ी राहत, यह कंपनी लाई 180 दिनों का सस्ता रिचार्ज

हाल वाले दिनों में, 19 और 20 मार्च को भी मौसम विभाग ने कुछ उच्च पर्वतीय इलाकों में हल्की बर्फबारी और बारिश की संभावना की बात कही थी, लेकिन उन दोनों दिनों में भी घाटी का मौसम शुष्क ही रहा। 

ये भी पढ़ेंः  बंद हो जाएंगे 100 व 200 के नोट ! RBI का बड़ा ऐलान

श्रीनगर में वीरवार को न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अन्य स्थानों पर काजीगुंड में 5.4, पहलगाम में 3.2, कुपवाड़ा में 5.3, कुकरनाग में 5.2, और गुलमर्ग में -1.6 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News