विस्फोटों से गूंजा LoC का इलाका, एक के बाद एक हुए कई धमाके
Monday, Feb 10, 2025-01:06 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_14_32_024160717vdfdfsefesrfe.jpg)
पुंछ : जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में रविवार को नियंत्रण रेखा (एलओसी) के समीप जंगल में आग लगने से चार बारूदी सुरंगें फट गईं, लेकिन इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। मेंढर उप-मंडल के बालाकोट सेक्टर के लंजोटे जंगल में करीब 1 बजे आग भड़क उठी, जिसके बाद बारूदी सुरंगों के फटने की घटनाएं हुईं। ये सुरंगें आतंकवादियों की घुसपैठ को रोकने के लिए नियंत्रण रेखा के आसपास की अग्रिम इलाकों में बिछाई गई थीं।
ये भी पढ़ें : Iltija को जम्मू में प्रेस कॉन्फ्रेंस न करने देने पर भड़की Mehbooba, कह डाली बड़ी बात
अधिकारियों ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता अभी नहीं चल पाया है। आग पर काबू पाने के लिए सेना, पुलिस और स्थानीय स्वयंसेवकों ने मिलकर कई घंटों तक मेहनत की, जिसके बाद आग बुझाई जा सकी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here