Pak हमले से J&K में तनाव, Firing में इतने पाकिस्तानी सैनिकों को लगी थी गोली
Wednesday, Apr 02, 2025-02:56 PM (IST)

जम्मू-कश्मीर : 1 अप्रैल 2025 को नियंत्रण रेखा (LoC) के कृष्णा घाटी सेक्टर में एक माइन ब्लास्ट हुआ, जब पाकिस्तानी सेना वहां गश्त कर रही थी। इसके बाद पाकिस्तान की सेना ने बिना किसी उकसावे के गोलीबारी शुरू कर दी, जिससे संघर्ष विराम का उल्लंघन हुआ। भारतीय सेना ने इस नापाक हरकत का प्रभावी ढंग से जवाब दिया, जिसके बाद दोनों तरफ से गोली बारी शुरू हो गई। अभी फिलहाल स्थिति को नियंत्रण में बताया गया है, लेकिन LoC पर तनाव बड़ा हुआ है।
LoC पर तनाव, सेना High Alert पर
घटना के बाद LoC पर माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है, लेकिन भारतीय सेना पूरी तरह सतर्क है। सेना के उच्चाधिकारी लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके।
10 पाकिस्तानी सैनिक घायल
सेना के सूत्रों के अनुसार, इस गोलीबारी में सीमा पार पाकिस्तान को भारी नुकसान हुआ है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना के 10 सैनिक घायल हुए हैं। हालांकि, भारतीय पक्ष को कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। स्थिति अब नियंत्रण में बताई जा रही है, लेकिन इलाके में सतर्कता बढ़ा दी गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here